बुधवार की दोपहर पिपराईच से भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह मृतक छात्र दीपक गुप्ता के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और “विधायक मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
ग्रामीणों का कहना था कि जब घटना हुई तब विधायक मौके पर क्यों नहीं आए। घटना के 24 घंटे बाद, जब दीपक का अंतिम संस्कार हो चुका है, तब विधायक गांव पहुंचे। इस देरी से लोगों में नाराजगी और बढ़ गई, जिसके चलते उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।