जेंडर स्पेशलिस्ट सुनील कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी अदालत, शक्ति सदन, सखी निवास (कामकाजी महिला छात्रावास), पालना (क्रेच सुविधा) और जिला स्तर पर स्थापित डीएचईडब्ल्यू केंद्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
जिला विस्तार अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान संबंधी उपयोगी जानकारी साझा की। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रीता ठाकुर ने वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली व सेवाओं के बारे में बताया। वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक अच्छर सिंह परमार ने बच्चों से जुड़े अपराधों की रोकथाम और हेल्पलाइन सेवाओं की उपयोगिता पर चर्चा की।