मंत्री इरफान अंसारी ने धमकी देने वाले युवक को किया माफ

Share

पुलिस की जांच में पता चला कि जयंत एमबीबीएस पास छात्र है। मेडिकल में मास्टर डिग्री की तैयारी कर रहा था। लेकिन गलत संगत के कारण वह भटककर गंभीर वारदात की योजना में शामिल हो गया। गिरफ्तारी के बाद जब उसे बोकारो लाया गया, तो उसके पिता ने मंत्री अंसारी से रोते हुए बेटे की गलती के लिए माफी मांगी और भविष्य बर्बाद न करने की अपील की। पिता को भावुक देखकर मंत्री डॉ अंसारी ने युवक को माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दे, गलत संगठनों से दूरी रखेे। अपने माता-पिता के दर्द को समझे। वह उसे माफ करते हैं।

अंसारी के इस फैसले से आरोपित युवक की रिहाई का रास्ता साफ हो गया। आरोपित युवक के परिजनों और उनके समर्थकों ने मंत्री के इस दरियादिली की सराहना की है।