इस मौके पर बेढ़म ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरें घटाकर आमजन को बड़ा राहत दी है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लगभग टैक्स फ्री किया गया है। वहीं, स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य बीमा योजनाओं पर लगने वाला टैक्स भी समाप्त कर दिया गया है। डेली यूज प्रोडक्ट्स पर भी टैक्स दरें कम हुई हैं, जिससे महंगाई घटेगी और उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी। इससे व्यापार को भी गति मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में हुए नुकसान की भरपाई स्वदेशी व्यापार से होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, वाणिज्य कर अधिकारी वेद प्रकाश मीणा, जिला भाजपा अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा, डॉ. शिवचरण कुशवाह, पूर्व विधायक सुखराम कोली सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और व्यापारी उपस्थित रहे।