केन्द्रीय मंत्री मेघवाल इंदौर के मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचे, दो खादी की जैकेट खरीदी

Share

इंदौर, 13 सितम्बर । केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे और यहां कृष्णपुरा स्थित मृगनयनी मध्य प्रदेश एम्पोरियम का दौरा किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री मेघवाल द्वारा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के तारतम्य में मृगनयनी मध्यप्रदेश एम्पोरियम (मध्य प्रदेश शासन का उपक्रम) से दो खादी की जैकेट भी क्रय की। उनके द्वारा यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया गया।

मृगनयनी एम्पोरियम के प्रबंधक राहुल जगताप ने बताया कि केन्द्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने मृगनयनी द्वारा विक्रय की जा रही हैंडलूम -हैंडीक्राफ्ट सामग्री की सराहना की। साथ ही मृगनयनी स्टाफ की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी