बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसको दृष्टिगत रखते हुए पटेल समाज के जिलाध्यक्ष परमानंद पटेल के नेतृत्व में पटेल समाज के नाइक परिवार के सदस्यों ने मंगलवार काे मिलकर प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और जगदलपुर परगन के राज नाइक परिवार के सदस्यों ने मिलकर 18 हजार 401 रुपये बच्चों की शिक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। इस हेतू तहसीलदार के समक्ष समाज के लोगों को सौंपी और भविष्य में भी अन्य सहयोग देने की बात कही है। सहयाेग राशि देने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष परमानंद पटेल, होमनाथ नाईक, पुरुषोत्तम नाईक, नरेन्द्र पटेल,दशरथ पटेल,भोला पटेल,विजय पटेल,मनोज पटेल, मनीष नाईक, संजय माली,चैतन पटेल, तिले पटेल, जइतरम्पटल, भूपेन्द्र पटेल, सीताराम पटेल, केतन पटेल, खगेश्वर पटेल, भोला पटेल, हेमकांत पटेल, डमरू पटेल, हंशी पटेल, सुशीला पटेल एवं समाज के अन्य लोग शामिल थे।
मरार पटेल समाज ने छतीसगढ़ सरकार से मांग की है कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को जो नुकसान हुआ है, उसका आंकलन कर उचित मुवावजा प्रदान करने के साथ ही नदी किनारे बसे सभी परिवारों को जमीन देकर अन्यत्र जगह बसाने के लिए सरकार से मांग की गई है। मरार समाज के लोग कृषि पर आधारित है, बाढ़ से उनके गाय बैल कृषि उपकरण ,खाद,बीज सब बाढ़ के साथ बह गए जिससे भविष्य में खेती करने पर संकट आ सकती है, उसका भी मुवावजा देकर सरकार सहयोग करे।
————-