नगर निगम कर्मचारियों पर भी लागू हो ओपीएस स्कीम

Share

हरीश कुमार शर्मा और मदन ठाकुर ने महापौर को दिए ज्ञापन में कहा है कि नगर निगम मंडी के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने किया जाए। ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद इस अधिसूचना का कार्यान्वयन न होने से कर्मचारियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से नुकसान हो रहा है। वहीं पर महासंघ ने महापौर से आग्रह किया कि नगर निगम मंडी के कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन योजना को शीघ्र लागू किया जाए, ताकि कर्मचारियों को उनका हक समय पर प्राप्त हो सके।