इस संबंध में शनिवार पुलिस की ओर से बताया गया कि इन दोनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया । वहीं इस मामले में महिला आरक्षक दिव्यानी की सराहनीय भूमिका रही है।
उल्लेखनीय है कि अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है l साथ ही सर्चिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है।