दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता में कोशी कमिश्नरी ने मारी बाजी, अध्यक्ष ने जताया हर्ष

Share

जिसमें कोशी कमिशनरी के चयनित दिव्यांगजन खेल प्रतिभागी विवेक कुमार (लांग जम्प) – प्रथम, बंटी कुमार (100 मी० दौड़) – प्रथम, प्रिंस कुमार (लम्बी कूद) – द्वितीय, राहुल कामर (800 मी० दौड़) में तृतीय, मो मेराज आलम (100 मी० दौड़) – द्वितीय, कुमरदेव कुमार (भाला फेक) – प्रथम, राहुल कुमार (लम्बी कूद) – तृतीय, मुरली कुमार (डिसकस थ्रो) – द्वितीय एवं शॉटपुट -तृतीय, राज कुमार (100 मी दौड़) – तृतीय, ललित कुमार (तैराकी) – प्रथम, सुमित कुमार (वेटमिंटन) – प्रथम स्थान प्राप्त कर कोशी कमिश्नरी का मान बढ़ाया है।

राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोतिगता के संबंध में कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहन कुमार के द्वारा जानकारी दिया गया कि संस्थान के संचालित विशेष विद्यालय के अधिकतर बच्चों ने खेल में सफलता प्राप्त कर विद्यालय एवं जिला का नाम रौशन करवाया। खेल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त खेल से बिहार राज्य के दिव्यजनों का खेल प्रतिभा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।