कांसीर गांव में नवरात्र पर हर दिन होती है कन्या पूजा

Share

दुर्गा पूजा समिति के आचार्य प्रधान पुरोहित और समिति के संस्थापक सदस्य खेमचंद झा ने बताया कि वर्ष 1994 से यहां बड़े ही श्रद्धा भाव से मां भगवती का पूजन किया जाता है। इसमें पूरे ग्रामवासियों की सहभागिता होती है। इस वर्ष प्रधान पूजक गगन कुमार सिंह और खिलेश्वर सिंह हैं, जबकि सहायक कृष्ण ठाकुर और कुंभकरण सिंह हैं। पाठकर्ता के रूप में राजेंद्र पंडित और फूल कुमार शर्मा हैं।

जनजाति समाज की भी रहती है सभागिता

आयोजन समिति की विशेषता यह भी है कि जनजाति समाज भी समिति के साथ दुर्गा पूजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। वहीं सोमवार को महासप्तमी के अवसर पर कन्या पूजन राजेंद्र पंडित और ओम नारायण सिंह की ओर से किया गया। इसमें कन्या के रूप में पूजित होने वाली बच्चियों श्रेया मुंडा, प्रिया रौतिया, आस्था भगत, सुशीला भगत, पार्वती कुमारी, पूजा कुमारी, रीमा मुंडा, लीलावती कुमारी, चंद्रिका भगत, सुमित्रा कुमारी, नीतू दास, नेहा दास, खुशी कुमारी, नंदनी कुमारी, चित्रा दास, मुनेश्वरी कुमारी और खुशी कुमारी को भगवती का रूप मानते हुए श्रद्धा भाव से पूजन किया गया। सभी ग्रामवासी विनम्र भाव से इन देवियों के आवभगत में तल्लीन रहे। कार्यक्रम में समिति की ओर से भंडारा का भी आयोजन किया गया।