देशभर में भाजपा के 618 कार्यालय स्थापित : जेपी नड्डा

Share

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि ऑफिस और कार्यालय में अंतर होता है। ऑफिस 9 से पांच खुलता है लेकिन कार्यालय लोगों की सेवा के लिए सालभर चौबीसों घंटे खुला रहता है। कार्यालय संस्कार केन्द्र है, यहां से संस्कारों की उत्तति होती है। प्रधानमंत्री की इसी सोच को आज दिल्ली प्रदेश का यह कार्यालय कार्यान्वित करने जा रहा है। इस कार्यालय में मीडिया केन्द्र, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल आदि बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि कार्यालय सरकारी भवनों में नहीं, बल्कि अपना स्थापित किया जाना चाहिए। जहां सारे मूलभूत सुविधाएं हों।

उद्घाटन कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल रहीं। आज सुबह दिल्ली की मुख्यमंत्री ने नए भाजपा दिल्ली मुख्यालय में हवन किया था। 825 वर्ग मीटर में बने इस भवन में दो बेसमेंट हैं, जहां 50 गाड़ियों की पार्किंग होगी। भूतल पर प्रेस वार्ता के लिए बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल, और कैंटीन की सुविधा है। पहली मंजिल पर 300 लोगों की क्षमता वाला सभागार बनाया गया है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर प्रदेश महासचिवों, सचिवों और उपाध्यक्षों के कार्यालय होंगे। शीर्ष मंजिल पर प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महासचिव और प्रभारी के दफ्तर होंगे।