‘जॉली एलएलबी 3’ बनी हिट मशीन, 3 दिन में पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

Share

साल 2013 में आई पहली फिल्म में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता था, जबकि 2017 में रिलीज़ हुई ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी से बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज की थी। अब करीब आठ साल बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आए हैं, जो 19 सितंबर को रिलीज़ हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे इंतजार के बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म को पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला। शुक्रवार को लगभग 12 करोड़ की ओपनिंग के बाद शनिवार को कलेक्शन उछलकर 20 करोड़ तक पहुंच गया। रविवार को भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही और करीब 21 करोड़ का बिज़नेस किया। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने लगभग 53.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

इस बार कहानी की खासियत यह है कि कोर्टरूम में पहली बार दोनों ‘जॉली’ अक्षय और अरशद, आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दर्शकों के चहेते सौरभ शुक्ला ने एक बार फिर अपने यादगार जज का किरदार निभाया है। इसके अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अपने-अपने रोल में वापसी करती दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शकों का कहना है कि अक्षय और अरशद की टक्कर, कोर्टरूम की नोकझोंक और दमदार डायलॉग्स ने इस बार सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी जीत दिलाई है।