जींद : विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन की नहीं है कमी : रामकुमार गौतम

Share

राम कुमार गौतम सोमवार को सफीदों में आयोजित कार्यक्रम में जोगी धर्मशाला का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के निर्माण से स्थानीय निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। इस कार्य की शुरुआत 11 लाख रुपये से की जा रही है और यदि आगे चल कर अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होगी, तो वह भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें मिल कर ऐसी योजनाएं लागू कर रही हैं, जिनसे हर वर्ग को लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि समाज का कोई भी वर्ग विकास की मुख्यधारा से वंचित न रहे। चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, बुनियादी ढांचे का विकास हो या फिर सामाजिक एवं धार्मिक स्थलों का नवीनीकरण हर क्षेत्र में कार्य योजनाबद्ध ढंग से किए जा रहे हैं। विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को योग्यता और प्रतिभा के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवा रही है।