जितेंद्र ने लाखों का सामान लौटाकर पेश की अनूठी मिसाल

Share

घटना के अनुसार, जितेंद्र महतो किसी कार्य से कराईकेला से टेबो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टेबो पंचायत अंतर्गत काडेदा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर उन्हें एक काले रंग का बैग मिला। उन्होंने बिना देर किए बैग को ग्राम मुंडा मानी हंस मुंडा को सौंप दिया और अपने कार्य में लग गए।

इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने बैग को अपना बताकर धोखे से उसे ले लिया और फरार हो गया। जब इस घटना की जानकारी जितेंद्र महतो को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से उस व्यक्ति को जंगल से खोज निकाला और बैग के साथ कराईकेला थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी।

बैग की जांच के दौरान उसमें एक लाइसेंस बरामद हुआ, जिससे उसके असली मालिक की पहचान गुमला निवासी किशन उरांव के रूप में हुई। शुक्रवार को किशन उरांव अपने मित्र के साथ कराईकेला पहुंचा। बैग में मौजूद सभी कीमती सामान सुरक्षित पाकर वे भावुक हो उठे।

किशन उरांव ने धन्यवाद स्वरूप जितेंद्र महतो को उपहार देना चाहा, लेकिन महतो ने यह कहते हुए साफ इनकार कर दिया कि समाजसेवा और ईमानदारी से जीवन जीना ही मेरा उद्देश्य है।