कमांडर आयुष रंजन के निधन पर एसोसिएशन ने जतायी संवेदना

Share

राय ने कहा कि कमांडर आयुष रंजन का निधन समाज और देश दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। समाज इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है और उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा।

उन्होंने बताया कि आयुष रंजन मूलतः बिहार के भरथुआ-कल्याणपुर के निवासी थे। उन्होंने लोयोला स्कूल, जमशेदपुर से शिक्षा प्राप्त कर भारतीय नौसेना में प्रवेश किया और देश सेवा में जीवन समर्पित किया। उनकी देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और समर्पण हमेशा नौजवानों प्रेरणा देगी।