बुधवार को सांसद (जयपुर ग्रामीण) राव राजेंद्र सिंह एवं प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने मीनावाला सरकारी स्कूल में शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश भी दिए। प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने लाभार्थियों को नाम हस्तांतरण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की चाबी, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा, विवाह प्रमाण पत्र के साथ ही 2 लाभार्थियों को श्रवण यंत्र एवं वाकिंग स्टिक भी प्रदान की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, ग्रेटर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, आयुक्त डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र कुमार बंसल, स्थानीय पार्षद समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण मौज़ूद रहे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन की एक ही स्थान पर विभिन्न समस्याओं का निस्तारण हो रहा है। जोगाराम पटेल ने शिविर का अवलोकन भी किया। उन्होंने हर एक स्टॉल पर जाकर अधिकारियों के साथ-साथ आमजन से भी संवाद किया।