सर्पदंश से मासूम की मौत, परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़

Share

बुधवार देर रात भोजन के बाद युवराज घर में चारपाई पर सोया था। गुरुवार सुबह जब वह नींद से उठकर चारपाई से नीचे उतरा तो अचानक छिपे हुए सर्प ने उसे डंस लिया और पास के बिल में जा छिपा। परिजन पहले उसे झाड़-फूंक कराने ले गए, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर रामनगर स्थित राजकीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक भाईपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में छात्र था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई।