भारत और सिंगापुर के बीच अक्टूबर की अंतरराष्ट्रीय विंडो में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 9 अक्टूबर को सिंगापुर के नेशनल स्टेडियम, काल्लांग में होगा, जिसके बाद दोनों टीमें दूसरे लेग के लिए गोवा रवाना होंगी।
यह मुकाबला पहले बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम में होना तय था, लेकिन लॉजिस्टिक समस्याओं के चलते इसे शिफ्ट करना पड़ा। कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एनए हारिस ने कहा, “कांतेरावा स्टेडियम का इस्तेमाल एथलेटिक्स समेत कई खेलों के लिए होता है। फुटबॉल मैच के लिए हमें मैदान तैयार करने में समय चाहिए। यह मैच अचानक हमें अलॉट हुआ था। हमें दुख है कि मैच कहीं और शिफ्ट हो गया, लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है।” हारिस ने आगे बताया कि बेंगलुरु में जल्द ही एक नया आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम तैयार होगा।
गौरतलब है कि भारत अभी तीसरे दौर के क्वालीफायर में जीत से वंचित है। टीम ने पहले बांग्लादेश से 0-0 की ड्रॉ खेली और फिर हांगकांग से 0-1 से हार झेली। यह मुकाबला कोच मनोलो मार्क्वेज़ का आखिरी मैच था, जिसके बाद खालिद जमील ने टीम की जिम्मेदारी संभाली।