मोदी के कार्यकाल के बाद से बदला हुआ भारत है- डॉ.अरुण चतुर्वेदी

Share

उन्‍होंने कहा, पिछले ग्‍यारह सालों में कांग्रेस ने नक्सलवाद को पोषित किया, वहीं हमने इसका सफाया करने का काम किया। चाहे शिक्षा नीति हो या लोक कल्याण के कार्य हर क्षेत्र में बदलाव किया है। जहाँ पहले देश मे 33 तरह के कर लगते थे उसकी जगह एक देश-एक कर योजनांतर्गत जीएसटी कर योजना लागू की गई एवं वर्तमान में जीएसटी में सुधार करते हुए जो पहले चार कर के स्लैब थे उन्हें घटा कर मात्र दो ही रखे है, जिससे झोपड़ी से लेकर महल में रहने वालों तक को लाभ हुआ है।

केंद्र की उपलब्धियों को गिनाते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि घर घर शौचालय व आवास, स्वछ पानी, जन धन खाते, भारत माला प्रोजेक्ट, धारा370 को हटाना, श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण,ऊर्जा विकास, रोजगार, कोविड समय मे फ्री वेक्ससीन से भारत व विश्व को बचाना, आर्थिक मजबूती के साथ भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे कर मोदी आज विश्व गुरु बन गये है। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य यही है कि मोदी की उपलब्धियों का संदेश हर आम नागरिक तक पहुंचे व आने वाले निकाय व पंचायती राज चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत लाए तभी हम सफल होंगे। मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रहलाद टाक, अध्यक्ष माटी कला केंद्र, विधायक छोटू सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष दलपत हिंगड़ा सहित सभी पूर्व व नवीन जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित थीं।

————————-