दलित बस्ती की बिंदू देवी ने बताया कि कोटेदार हर बार खाद्यान्न में कटौती करता है और अंगूठा लगवाने के बाद भी बार-बार चक्कर कटवाता है। अन्य ग्रामीणों ने भी इसका समर्थन किया। वहीं, 70 वर्षीय रामचरन ने वृद्धा पेंशन न मिलने की पीड़ा जताई। इस पर एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद पटेल ने बताया कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक न होने के कारण पेंशन भुगतान अटक रहा है।
मनरेगा मजदूर दुर्गावती देवी ने एक माह से मजदूरी न मिलने की शिकायत की। इस पर ग्राम प्रधान आनंद मोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि मजदूरी सीधे श्रमिकों के खातों में भेजी जाती है। चौपाल में एडीओ कृषि दयाराम चौकसे ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया, जबकि सेक्रेटरी जगदीश सोनकर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया। पंचायत सहायक गौरव सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
उधर, ग्राम प्रधान के एक परिजन के निधन के चलते रसौली गाँव में प्रस्तावित चौपाल को निरस्त कर दिया गया।