ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचा चालक

Share

जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित टाटा स्टील गेट के पास शनिवार तड़के उस समय बड़ा हादसा टल गया। जब ओडिशा के क्योंझर से दुर्गापुर जा रहा आयरन मिट्टी लदा ट्रक टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया।

हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय एक बोलेरो वाहन तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था।

बोलेरो से टक्कर बचाने के दौरान अचानक ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराया।

गनीमत रही कि उस समय सड़क पर ज्यादा वाहनों की आवाजाही नहीं थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क किनारे हटवाया। पुलिस की तत्परता से यातायात जल्द ही सामान्य हो गया।

चालक ने बताया कि यदि सामने चल रही बोलेरो ने नियमों का पालन करते हुए ओवरटेक किया होता, तो यह स्थिति नहीं बनती। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।