मौके पर कुछ लोगों ने कार्यवाही का विरोध किया। इस बाबत कैंट थाने की पुलिस टीम एवं केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया। कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक के मौके पर माइक से अलाउंस पर लोगों को दूर कराया। इस दौरान कुछ लोगों ने नोटिस दिखाकर थोड़ा समय भी मांगा। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने तय समय पर ही कार्रवाई होने की बात रखी।