घटना के बाद पुलिस ने सुमन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके प्रेमी लछू हांसदा, जो जादूगोड़ा के हेदलजुड़ी का रहने वाला है, की तलाश जारी है। बताया गया कि शनिवार को पति-पत्नी दोनों खेत में काम करने गए थे, लेकिन शाम को केवल पत्नी ही घर लौटी। परशुराम के बारे में पूछने पर उसने पहले परिजनों को गुमराह किया। संदेह होने पर खोजबीन की गई और खेत से परशुराम का शव बरामद हुआ।
परिवार वालों का आरोप है कि सुमन ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रचकर परशुराम की हत्या की है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त कटारी और डंडे की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही पू़रे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। परशुराम टुडू मजदूरी कर परिवार चलाता था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।