गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी जोरों पर,स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

Share

कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी एवं बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी उपस्थित रहे।इसके अलावा नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,राज्य उद्यमी आयोग के सदस्य आलोक कुमार भगत उर्फ बमशंकर भगत समेत बड़ी संख्या में भाजपा जिला कमिटी और मंडल के साथ साथ नगर कमिटी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन और स्वागत के साथ आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के समुचित व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया।