केन्द्र सरकार का जीएसटी दरो में संशोधन करना ऐतिहासिक निर्णय : अरविंद शर्मा

Share

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरो में संशोधन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल से लोकल की और बढ़ावा मिलेगा। साथ ही देश आत्मनिर्भर की और भी आगे बढ़ेगा। जीएसटी दरों में कमी से बढ़ती महंगाई पर भी विराम लगेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के आयाम स्थापित कर रहा है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अन्य प्रदेश भी हरियाणा सरकार की नीतियों का अनुसरण कर रहे है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है।

प्रदेश में बरसात से जलभराव की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और लोगों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। स्वयं मुख्यमंत्री नजर बनाए हुए है और अधिकारियों से प्रतिदिन रिपोर्ट भी तलब की जा रही है। साथ ही जलभराव क्षेत्रों से भी पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किए गए है।