बैक टू बैक बन रहे परिसंचरण तंत्र से प्रदेश में झमाझम बारिश, और तेज होगी

Share

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, जयपुर, सीकर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, करौली, दौसा, झुंझुनूं, झालावाड़, बूंदी और करौली सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के चलते जयपुर, जोधपुर, अजमेर, हनुमानगढ़, टोंक सहित तमाम कई शहरों में सड़कें नदियां बन गई हैं। सिरोही में गंगा वेरी के पास मढ़ी रपट पर सोमवार को तेज बहाव में तहसीलदार की गाड़ी अचानक फिसलकर नीचे उतर गई। कार में तहसीलदार के साथ ग्राम सेवक और अन्य अधिकारी भी सवार थे। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में ढाई सौ साल पुराने मंदिर का बरामदा अचानक धराशायी हो गया। हनुमानगढ़ में एसपी-कलेक्टर ऑफिस के बाहर तीन-तीन फीट तक पानी भर गया है। जोधपुर में तिंवरी के भट्टड़ मोहल्ले में तेज बारिश के दौरान सोमवार सुबह मकान की दीवार और छत का कुछ हिस्सा गिर गया। इसमें दबकर एक महिला घायल हो गई।

बंगाल की खाडी में बन रहा नया तंत्र, दक्षिण में भारी बारिश संभव

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से गुजर रही है। इसके प्रभाव से जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 2-4 सितंबर गिरावट होने की संभावना है। आगामी 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 4 से 7 सितंबर के दौरान पुन: बढ़ोतरी होने की संभावना है। रविवार को सर्वाधिक बारिश चामू (जोधपुर) में 211 मिमी दर्ज की गई।

जयपुर में आधा इंच बारिश, तीन डिग्री गिरा दिन का पारा

जयपुर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के चलते जयपुर के दिन के पारे में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.1 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया।

बीसलपुर बांध में लगातार बढ़ रही पानी की आवक, 4 गेट खोले

बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बढऩे लगी है। इसके चलते बीसलपुर बांध का सोमवार को चौथा गेट भी खोल दिया गया। इससे पहले तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही थी। बीसलपुर बांध से 36060 क्यूसेक पानी की निकासी जा रही थी। वर्तमान में बीसलपुर बांध के 8 और 11 नम्बर गेट 1 और 9 और 10 नम्बर गेट 2 मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 4.50 मीटर पर बह रही है।