रविवार को होने वाली बैठक में घोषित की जाएगी अर्द्धकुंभ मेले की तिथियां

Share

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया कि हरिद्वार में वर्ष 2027 में लगने वाले अर्धकुंभ मेलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अर्धकुंभ मेले में देश-विदेश से करोडों श्रद्धालु आएंगे। अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियां तिथियों की घोषणा होने के बाद ही गति पकडती हैं। इसी कारण रविवार को निरंजनी अखाडे में सभी अखाडों की बैठक बुलाई गई है।

बैठक में साधु-संतों से भी सुझाव लिए जाएंगे ताकि उनके आधार पर ही तैयारियां हों, 2027 का हरिद्वार का अर्द्धकुंभ मेला यादगार बने। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि रविवार को अर्द्धकुंभ मेले की तिथियों की घोषणा होते ही तैयारियां और तेजी से होने लगेंगी। अर्धकुंभ मेला ऐतिहासिक रूप से सफल हो, इसके लिए देश के सभी साधु-संतों का पूर्ण सहयोग उत्तराखंड सरकार को मिलेगा।