गुरुग्राम: मनोहर लाल बनाम राव इंद्रजीत की लड़ाई में फंसा मेट्रो का विस्तार: दीपेंद्र हुड्डा

Share

गुरुग्राम, 18 सितंबर । रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कहा कि भाजपा ने हरियाणा से केवल छीनने का काम किया है। विकास परियोजनाओं में देरी की है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए मेट्रो विस्तार की परियोजनाओं में देरी की बात स्वीकार की है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने तो गुरुग्राम को रैपिड मेट्रो व मेट्रो देने का काम किया, जबकि भाजपा ने मेट्रो की परियोजना में अड़ंगा लगा दिया। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार में किस प्रकार फाइल को दबाया जाता है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल उठाया कि कई वर्षों से मेट्रो परियोजना ही क्यों रुकी हुई है। जिस मेट्रो के नाम पर भाजपा राजनीति करती है, वह मेट्रो बीजेपी सरकार आने के बाद एक इंच भी हरियाणा की तरफ नहीं बढ़ी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का क्या समाधान करेगी, भाजपा अपने आप में एक बड़ी समस्या है। भाजपा सरकार 11 साल के अपने काम जनता को बताए। गुडग़ांव में मेट्रो लाने वाली कांग्रेस ही सरकार बनने के बाद गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कई किलोमीटर मेट्रो लाइन हरियाणा में बिछी। जबकि, मौजूदा सरकार में मेट्रो 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ी। कांग्रेस सरकार बनने पर मेट्रो विस्तार के साथ-साथ रोजगार सृजन पर विशेष जोर रहेगा।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि जो हरियाणा प्रदेश विकास के मामले में नंबर वन था, आज उसी प्रदेश में भाजपा सरकार अपराधों को बढ़ावा देने में लगी है। जो प्रदेश रोजगार देने में नंबर होता था और अब सबसे पीछे क्यों चला गया। सरकारी विभागों में लाखों पक्के पद खाली पड़े होने के बावजूद हरियाणा में सरकारी भर्तियां नहीं की जा रही। अगर कहीं कोई भर्ती हो रही है तो उन भर्तियों में हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने की बजाए बाहर के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।