मानसून के बाद चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू

Share

मानसून लगभग अब विदाई की ओर है और आसमान साफ होते ही चारधाम यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव श्री बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को धाम परिसर में पुलिस प्रशासन, मंदिर समिति, नगर पंचायत और अन्य विभागों ने मिलकर यात्रा को लेकर सामूहिक मंथन किया। जिससे दूसरे चरण की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाई जा सके।

पुलिस की ओर से यात्रा मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा की गई। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के बेहतर संचालन पर अपने सुझाव दिए। इस मौके पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी, सेना और आईटीबीपी के अधिकारी आदि मौजूद रहे।