सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक यादव ने बताया कि गुरुवार को घूरपुर थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित बच्ची के परिजनों की लिखित शिकायत पर तत्काल इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने इस मामले में एक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आज 04 सितम्बर को थाना घूरपुर क्षेत्रांतर्गत घटित घटना एवं पुलिस कार्यवाही के सम्बंध में सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा द्वारा दी गई बाइट।