58.1 ग्राम स्मैक के साथ धंधेबाज इरशाद गिरफ्तार

Share

एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने धंधेबाज को हिरासत में लेकर बरामद स्मैक के साथ युवक को फारबिसगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।एसएसबी द्वारा युवक की मोटरसाइकिल संख्या बीआर38एके 9735 भी बरामद किया।गिरफ्तार धंधेबाज से फारबिसगंज थाना पुलिस स्मैक कारोबार के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने को लेकर पूछताछ कर रही है।स्मैक के साथ युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने भी की है।