मौके पर जीविका दीदी अधिकार केन्द्र को लेकर मैनेजर चंदा कुमारी ने बताया कि जीविका दीदी अधिकार केंद्र महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, घरेलू हिंसा और भेदभाव से बचाने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान करते हैं, ताकि वे किसी भी प्रकार की परेशानी में बिना किसी डर के अपना समाधान प्राप्त कर सकें और सशक्त बन सके।
वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि जीविका दीदी आत्मनिर्भरता को लेकर नित्य नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।स्वयं सहायता समूह के रूप में महिलाएं सशक्त हो रही है और अब जीविका दीदी आधार केन्द्र से उन्हें और अधिक मजबूती प्रदान करने का काम करेगी।