ड्रोन को लेकर फर्जी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज की जाएगी एफआईआर, होगी शक्त कार्यवाही: आयुष श्रीवास्तव

Share

इस मामले में सोमवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे जनपद में बीते कुछ दिनों से ड्रोन की खबरें आ रही हैं इसको देखते हुए जौनपुर पुलिस थाना की पुलिस और पीआरबी वैन लगातार सक्रिय हैं क्षेत्र में भ्रमणशील हैं ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगातार घूम रहे हैं इसको देखते हुए कुछ क्षेत्रों से फेक ड्रोन की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र का है जहां ड्रोन की शिकायत सामने आई थी तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो वह खिलौने वाला ड्रोन पाया गया। इस पर तुरंत प्राथमिकी लिखा गया। इसी क्रम में मडियाहू में भी ड्रोन दिखाए जाने की जानकारी मिली इस पर जब हमारी पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पतंग में ब्लू एलइडी लाइट लगाई गई थी। लोगों से अपील है कि इस तरह की फेक खबरें आ रही है। जिससे कि लोगों में दहशत का माहौल बनाया जाए हमारी पुलिस टीम लोगों को यह बताना चाहती है कि लोग डरे ना। आजकल कुछ पुराने वीडियो भी वायरल किया जा रहे हैं जिसमें ड्रोन उड़ता दिखाया जा रहा है लेकिन यह मामला सत्य नहीं है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया है कि जहां इस तरह की घटना की जानकारी हो 5 मिनट के अंदर पीआरबी मौके पर पहुंच रही है पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यदि कोई फेक ड्रोन आता है या कहीं दिखाई पड़ता है या इसकी कोई फर्जी अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई जाएगी। मडियाहूं में फर्जी अफवाह फैलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।