पूर्व मुखिया के घर से बरामद हथियार मामले मे एफआईआर दर्ज

Share

थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा के स्वलिखित बयान पर दर्ज एफआईआर मे कहा है कि उन्हें 15 सितंबर को सोशल मिडिया पर हथियार का प्रदर्शन करते हुए फोटो मिला। जो मुरारपुर के अरविन्द सिंह व उनके पुत्र सिद्धार्थ का था। वरीय अधिकारी को सुचना देकर गठित टीम द्वारा छापेमारी की गयी। जिसमे रात मे उनके घर से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक दोनाली बन्दुक, दो एयरगन, करीब 50 कारतूस बरामद हुआ। पूर्व मुखिया ने बरामद पिस्टल का लाइसेंस दिया। बरामद दोनाली बन्दुक का भी लाइसेंस दिया है, जो उनके मृत पिता रामबहादुर सिंह के नाम से है।

थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सोशल मिडिया पर हथियार का प्रदर्शन कर भयादोहन करना संज्ञेय अपराध है। मामले मे पिता पुत्र को नामजद किया गया है। छापेमारी टीम मे नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, मुफसिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका सिंह, तुरकौलिया थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी, हरसिद्धि सर्वेद्र कुमार सिन्हा सहित भारी मात्रा मे पुलिस बल के जवान शामिल थे।