इस भ्रमण का उद्देश्य था ग्रामीण महिला उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ते हुए स्टार सखी, मुद्रा लोन, इनस्टा क्रेडिट जैसी योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सहायता देना और उन्हें आजीविका के सशक्त साधन उपलब्ध कराना।
कार्यक्रम की शुरुआत बैंक प्रतिनिधियों के स्वागत और ग्राम संगठन की दीदियों ने स्वागत गीत और प्रार्थना से की गई। इसके बाद वित्त सखी ने नए उद्यमियों की पहचान, दस्तावेजी प्रक्रिया, लोन के पुनर्भुगतान पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं बैंक सखी ने सीबीआरएम के जरिए बैंक और समूहों के बीच समन्वय की भूमिका समझाई, ताकि समूहों का एनपीए शून्य बना रहे और समय पर भुगतान संभव हो।
कार्यक्रम के दौरान बैंक प्रतिनिधियों और ग्राम संगठन की सदस्यों के बीच खुला सवाल-जवाब सत्र भी हुआ। इसके बाद बैंकर्स ने वर्तमान में लोन लेकर व्यवसाय कर रहीं महिलाओं की दुकानों का निरीक्षण किया और लाभ-हानि की जानकारी प्राप्त की।
सभी बैंकर्स ने पलाश और जेएसएलपीएस की ऋण वसूली व्यवस्था की सराहना करते हुए मुद्रा लोन और अन्य योजनाओं में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जेएसएलपीएस के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम), वित्तीय समावेशन से जुड़े कर्मी, अन्य प्रखंडों के प्रतिनिधि, कैडर टीम, ग्राम संगठन की दीदियां एवं खुंटपानी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।