इस वर्ष रांची के प्रमुख पंडालों में अलग-अलग थीम पर बनेे पूजा पंडाल लोगों को खूब लुभा रहा है।
बकरी बाजार में कंबोडिया का अंकाेरवाट का प्रारूप बनाया गया है, वहीं हरमू बाजार स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से वृंदावन का प्रेम मंदिर, मेन रोड स्थित शहीद चौक के पास जिला स्कूल मैदान में बने रामलला दुर्गा पूजा समिति की ओर से गुजरात के भुज स्थित स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप बनाया गया है।
वहीं अरगोडा में पंंडाल का प्रारूप पुस्तकालय के रूप में दिखाया गया है, जबकि रांची रेलवे स्टेशन के पास मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम मंदिर का प्रारूप बनाया गया है। ये सभी पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।
पूजा पंडाल घूमने आए साहेदा गांव निवासी मांगा पहान ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के कारण उन्होंने देर रात तक विभिन्न पंडालों का भ्रमण किया और सपरिवार मां के दर्शन किए।
वहीं, हटिया निवासी सावित्री देवी ने कहा कि हर तरफ रौशनी और भक्ति का माहौल है। पंडालों की सजीव थीम और थ्रीडी लाइट से मां का दर्शन करना बेहद सुखद लग रहा है। वहीं कई श्रद्धालुओं ने रांची के विभिन्न पंडालों के प्रारूपों की सराहना की।