जिले के गोहाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते एक ट्रक चालक की चाकू मारकर हत्या
कर दी गई। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। परिजनों की शिकायत पर बरोदा
थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हत्या
का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की
टीम ने निरीक्षण किया।
मृतक
की पहचान गांव ईशापुर खेड़ी निवासी पंकज के रूप में हुई है।
मृतक के भाई पवन के अनुसार,
पड़ोसी विकास उर्फ बिट्टू देर रात उनके घर के सामने बने चबूतरे पर बैठकर शराब पी रहा
था। इसी दौरान घर लौटे पंकज ने उसे वहां शराब पीने से मना किया, जिस पर दोनों के बीच
कहासुनी हो गई। मामला शांत होने के बाद पंकज घर के अंदर चला गया, लेकिन जब वह अपनी
मोटरसाइकिल अंदर करने बाहर आया, तो विकास ने अपने साथियों प्रदीप और राज सिंह के साथ
मिलकर उसे पकड़ लिया। विकास ने चाकू से उस पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल
हो गया।
परिजन
उसे तत्काल नागरिक अस्पताल गोहाना लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर
दिया। बताया गया कि विकास का घर और दुकान मृतक के घर के पास ही है और पूर्व में भी
शराब पीने को लेकर झगड़ा हो चुका था।
सोमवार
अलसुबह सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और आवश्यक
कार्रवाई की । पुलिस ने विकास, प्रदीप और राज सिंह के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र
की धाराओं में मामला दर्ज किया है। शव का परीक्षण करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया
है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।