स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, जेपी को माल्यार्पण

Share

इस अवसर पर डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने जिलावासियों से अपने व्यवहारिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने का आहवान किया।

इससे पहले स्वच्छता अभियान में शामिल कर्मियों के द्वारा कई स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि स्वच्छता अच्छे संस्कारों की नींव है। उन्होंने जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने का आहवान किया।

इसके पूर्व जेपी आश्रम पहुंचने के बाद डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभिनव धीमान ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।