डाेटासरा के आराेपाें पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया तीखा पलटवार

Share

मदन दिलावर ने कहा कि राहुल गांधी महिलाओं को किस करते हैं और इस तरह के लोग ही डोटासरा के गैंग में शामिल हैं। भंवरी कांड या अजमेर ब्लैकमेल कांड, इन सबके पीछे कांग्रेसी ही थे। कांग्रेस के नेता दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय अपने अंदर झांकें।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में लगे कैमरे तो लोकसभा और कांग्रेस के दफ्तरों में भी लगे होते हैं। ऐसे में डोटासरा के आरोप बेबुनियाद हैं। दिलावर ने सवाल किया कि क्या डोटासरा ने कांग्रेस के दफ्तरों में कैमरे इसलिए लगाए हैं ताकि वह महिला विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ अश्लील हरकतें देख सकें?

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की छवि का बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और अनर्गल हैं। वह भाजपा के श्रेष्ठतम नेताओं में से एक हैं और उनके चरित्र पर कोई दाग नहीं लग सकता।

विधानसभा अध्यक्ष की पवित्र छवि को लेकर डोटासरा के आरोपों की कड़ी आलोचना करते हुए दिलावर ने यह भी कहा कि ऐसे आरोपों से कांग्रेस की असलियत उजागर होती है।