मारपीट के विरोध में ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी थाना के समक्ष दिया धरना

Share

इसी बीच राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिप सदस्य नीतू कुमारी, बसपा जिला अध्यक्ष प्रकाश अंबेकर, कांग्रेस नेता प्रकाश रजक, सीपीआई जिला मंत्री अर्जुन यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश राय, धर्मेंद्र यादव, भाजपा नेत्री ब्यूटी कुमारी, सीपीआई नेता सोनिया देवी धरना में उपस्थित हुई।

धरना का संचालन सीपीआई के धनंजय यादव ने किया। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि गत शुक्रवार की आधी रात को अलखडीहा के दर्जनों निर्दोष लोगों को मार पीट किया गया। इसके विरोध में धरना दिया जा रहा है। साथ ही गरीबों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो बासोडीह बाजार में हजारों हजार की संख्या में आयेंगे और कोडरमा डीसी और एसपी एवं नवादा डीसी, एसपी का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गया टू देवघर मुख्य मार्ग चक्का जाम किया जाएगा।

इसी बीच धरना स्थल पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह से वार्ता हुई और फिर यादव ने दूरभाष से कोडरमा एसपी से बात की। कोडरमा एसपी ने दुर्गा पूजा तक समय मांगा और कहा कि नवादा एसपी से बात करेंगे। यादव ने धरना समाप्त करने की बात कही लेकिन धरना समाप्त नहीं हुआ।