हिसार : अनाज मंडियों में एमएसपी पर की जाएगी फसलों की खरीद, अधिकारी समय रहते करें प्रबंध

Share

हिसार, 16 सितंबर । जिला की अनाज मंडियों में खरीफ फसलों की खरीद का

कार्य अक्टूबर माह से प्रारंभ होगा। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी फसल खरीद को लेकर

मंडियों में तमाम प्रबंध समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को फसल बिक्री

के दौरान इसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।

उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार काे लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित विभिन्न खरीद

एजेंसियों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अक्टूबर

माह के पहले सप्ताह से ही फसलों की खरीद का कार्य जिला की सभी अनाज मंडियों में प्रारंभ

होने जा रहा है। अनाज मंडियों में राज्य सरकार के निर्देशानुसार फसलों को न्यूनतम समर्थन

मूल्य पर खरीदा जाएगा। बाजरे की फसल की खरीद 2775 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी।

पिछले वर्ष जिला की अनाज मंडी में 15 हजार 355 मीट्रिक बाजरे की खरीद की गई थी। इसी

प्रकार से 60220 मीट्रिक टन धान की खरीद भी की गई थी। इस वर्ष भी न्यूनतम समर्थन मूल्य

पर फसलों की खरीद का कार्य किया जाएगा।

उपायुक्त ने फसल खरीद से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए

हैं कि वह फसल खरीद को लेकर तमाम प्रबंध पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट

कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी

अनाज मंडियों की साफ सफाई, पर्याप्त स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, बिजली की सुचारू व्यवस्था

तथा बारदाने इत्यादि के प्रबंध शीघ्र पूरे किए जाएं।