दुग्ध सोसाइटियों के गठन के लिए दिखाएं तत्परता : अभिषेक गर्ग

Share

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी ने बताया कि दुग्ध सहकारी सभाओं का गठन प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और मुख्यमंत्री स्वयं नियमित रूप से इसकी रिपोर्ट ले रहे हैं। जिला हमीरपुर में पहले चरण में इसी माह 34 सोसाइटियों के गठन का लक्ष्य रखा गया है।

अभिषेक गर्ग ने कहा कि इस प्रक्रिया में पंचायत जनप्रतिनिधि और डीआरडीए के माध्यम से कार्य कर रहे विभिन्न स्वयं सहायता समूह काफी मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने सभी बीडीओ को भी इसमें सक्रिय सहयोग प्रदान करने तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों और इनसे संबंधित फील्ड कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एडीसी ने कहा कि पशुपालकों को प्रेरित करने के लिए पशुपालन विभाग जिले भर में शिविर आयोजित कर रहा है। इन शिविरों में मिल्क फेडरेशन और सहकारिता विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहें और मौके पर ही सोसाइटियों के गठन एवं पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करवाएं। अगर दस्तावेजों में कोई कमी हो तो उसके बारे में भी लोगों का मार्गदर्शन करें। अभी तक गठित 10 सोसाइटियों की पंजीकरण प्रक्रिया भी अतिशीघ्र पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सोसाइटी के गठन के लिए मात्र 11 लोगों की आवश्यकता होती है और पंचायत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगाें को प्रेरित किया जा सकता है।