विधानसभा में विपक्ष की ओर अतिरिक्‍त कैमरे लगाने पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Share

बुधवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कैमरों के मामले में मंगलवार को हमने अपनी बात रखी थी। संसदीय कार्य मंत्री ने भी अपनी बात रखी थी और मुख्य सचेतक ने भी अपने उद्गार रखे थे। यह हमारी निजता के अधिकार का उल्लंघन है। कैमरे कब लगे, किस मद से लगे और क्या इंटेलिजेंस से इसकी परमिशन ली गई? इसके एक्सेस कहां-कहां पर हैं? यह जासूसी कौन करवा रहा है? इस पर आसन को व्यवस्था देनी चाहिए। इसके बाद हम कार्यवाही में सहयोग करेंगे। इस पर विधानसभा अध्‍यक्षवासुदेव देवनानी ने कहा कि वे प्रश्‍नकाल के बाद इस पर व्‍यवस्‍था देंगे। लेकिन कांग्रेस विधायक उसी वक्‍त व्‍यवस्‍था देने की मांग पर अडे रहे। इस बीच विधानसभा अध्‍यक्ष ने प्रश्‍नकाल शुरु कर दिया। इस पर कांग्रेस विधायक और हंगामा करने लगे। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी कहा कि आसन ने व्यवस्था दे दी है कि प्रश्नकाल के बाद वे व्यवस्था देंगे। आप आसन को बाध्य नहीं कर सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कैमरे लगे हुए हम कैसे बोलें, आप व्यवस्था दें, हम पूरा सहयोग करेंगे। हम अपनी सीटों पर जाकर बैठ जाएंगे।

विपक्ष के हंगामे के बीच देवनानी ने कहा कि इस वातावरण में कोई व्यवस्था नहीं हो सकती है। प्रश्नकाल के बाद आपके सवाल की व्यवस्था दूंगा। यह कैमरे जब से भवन बने हैं तब से लगे हुए हैं। मैं किसी भी कीमत पर सदन को हाईजैक नहीं होने दूंगा। जूली ने कहा कि जब तक कैमरे नहीं हटेंगे हम कार्यवाही में भाग नहीं ले सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जो आसन से व्यवस्था मांग रहे हैं वही आसन का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन विपक्षी सदस्य व्यवस्था देने पर ही अड़े रहे थे। वेल में थोड़ी देर नारेबाजी के पश्चात कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करके चले गए।

प्रश्‍नकाल के बाद कांग्रेस विधायकों के दोबारा सदन में आने पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जो लोग व्यवस्था मांग रहे थे वही व्यवस्था का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने जमकर शोर शराबा किया। इसके चलते विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन के कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित दी। एक बजे सदन की कार्रवाई शुरु होने के बाद हंगामा होते देख सभापत‍ि ने सदन की कार्यवाही लंच के बाद दो बजे तक के लिए पुन: स्‍थगित कर दी।