मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को समाप्त करने का जो निर्णय लिया गया है, वह ऐतिहासिक है। उनके अनुसार यह अभूतपूर्व फैसला कर व्यवस्था को और अधिक सरल, पारदर्शी तथा जनहितैषी बनाएगा।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस निर्णय से आमजन, किसानों, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों (MSME), मध्यमवर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं सभी को बड़ी राहत मिलेगी। इससे न केवल उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा, बल्कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और व्यापार को नई दिशा प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री ने इस जनकल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है।