मुख्यमत्री ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान” कार्यक्रम के अंतर्गत दिगंबर जैन लाल मंदिर से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक सफाई अभियान में हिस्सा लेने के दौरान यह बातें कही। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह श्रमदान केवल सफाई का अभियान नहीं था। यह गांधी जी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाने और दीनदयाल जी के अंतिम जन तक सम्मान और सुविधा पहुंचाने के विचार को जीवन में उतारने का संकल्प था। देश तब बदलता है जब हर हाथ जिम्मेदारी उठाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान से सेवा का जो दीप जलाया, आज उसी प्रेरणा से दिल्ली का यह प्रयास एक जनआंदोलन बन गया है।
इस अवसर पर चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रवीण खंडेलवाल उपस्थित रहे। सभी सरकारी विभागों के अधिकारी, सैकड़ों सफाईकर्मी और नागरिक इस अभियान से जुड़े और सभी ने मिलकर यह संदेश दिया, “सेवा ही संकल्प है, श्रम ही साधना है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “आइए, हम सब मिलकर जन-जन को जागरूक करें और नई दिल्ली को न सिर्फ साफ-सुथरी बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श और प्रेरणादायी राजधानी बनाएं।”
————–