धोखाधड़ी मामले में पूर्व आईपीएस और उनकी पत्नी के​ खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share

शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि वर्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ 1999 में जनपद देवरिया में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। इस दौरान नूतन ठाकुर ने देवरिया के जिला उद्योग केंद्र से औद्योगिक प्लाट संख्या बी-2 का आवंटन कराया था। इसमें अमिताभ ने पत्नी नूतन की पूरी मदद की थी। वहीं, नूतन ने प्लाट लेते समय अपना और अपने पति का वास्तविक नाम के स्थान पर अमिताभ की जगह अभिजात ठाकुर और पता बिहार राज्य का सीतामढ़ी खैरा दर्शाया था अपना नाम नूतन ठाकुर से नूतन देवी रखा। शिकायतकर्ता ने बताया कि नूतन ने पूरी साजिश के तहत यह कार्य किया है, जिसमें उनके पति अमिताभ ने पूरी मदद की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि यह तालकटोरा स्थित आवास विकास कालोनी निवासी संजय शर्मा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व आईपीएस और उनकी पत्नी के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करके इस कार्य को किया गया है। तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।————–