मिली जानकारी अनुसार, 24-25 की दरम्यानी रात सुभम आयाम 22 साल, ग्राम मुरका थाना चलगली अपनी प्रेमिका के घर मिलने गया हुआ था। इस दौरान गांववालों और परिजनों को युवक के आने की भनक लग गई। इसके बाद परिजनों ने युवक को पकड़ लिया। दोनों हाथों को रस्सी से बांध दिया, इसके बाद युवक की शर्ट उतारकर पीटना शुरू किया। एक युवक लंबी रस्सी से प्रेमी को बांधकर पकड़कर रखा, जबकि दूसरा युवक लाठियों से पीटता रहा।
इधर लड़की के परिजनाें की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया। युवक काे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया। हालांकि युवक की हालत अभी स्थिर है। मारपीट के कारण युवक के शरीर पर कई जगह चाेटें आई है।
दाेनाें आराेपित गिरफ्तारइसके बाद युवक सुभम आयाम ने इस पूरे मामले काे लेकर चलगली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दाेनाें आराेपित लहन सिंह धुर्वे उम्र 46 साल और रामरुप उम्र 30 साल दाेनाें साकिन अलका थाना चलगली के खिलाफ अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 296, 115(2), 3(5) BNS का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।