पाकिस्तान के अखबार डान के मुताबिक मंगलवार रात सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित रैली के समापन के करीब 15 मिनट बाद यह धमाका हुआ। उस समय रैली में हिस्सा लेने वाले बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद थे और अपने-अपने घरों की तरफ निकलने की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि फिदायिन हमलावर ने पार्किंग के इलाके में अपनी जैकेट में बंधे बम में विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया।
घटना के बाद प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने हमले में मृतकों और घायल लोगों की संख्या की पुष्टि की है। हालांकि, रैली की अगुवाई कर रहे बीएनपी के नेता इस हमले में सुरक्षित रहे। रैली का नेतृत्व कर रहे बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल, पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई, अवामी नेशनल पार्टी के असगर खान अचकजई भी रैली में मौजूद थे। ये सभी नेता हमले में पूरी तरह सुरक्षित हैं।