फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इसका नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ जारी किया है। इस गाने में हरनाज संधू का डांस और उनका आकर्षक अंदाज़ दर्शकों का दिल जीत रहा है। गाने को अपनी सुरीली आवाज़ मशहूर गायिका शिल्पा राव ने दी है। गाने में सिर्फ हरनाज ही नहीं बल्कि एक और सरप्राइज एंट्री देखने को मिलती है, वो हैं संजय दत्त। वह फिल्म में एक दमदार और खतरनाक विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसकी एक झलक इस गाने में देखने को मिलती है।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और संजय दत्त के अलावा सोनम बाजवा भी एक अहम भूमिका में दिखाई देंगी। उनकी एंट्री से फिल्म में ग्लैमर और मनोरंजन का स्तर और भी बढ़ने वाला है। ‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जो कन्नड़ सिनेमा में अपनी हिट फिल्मों ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ के लिए जाने जाते हैं। इस बार वह हिंदी सिनेमा में अपने निर्देशन का जलवा दिखाने आ रहे हैं। वहीं फिल्म का निर्माण मशहूर निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने किया है।