25 सितंबर से 25 दिसंबर तक भाजपा चलाएगी आत्मनिर्भर भारत जाग्रति अभियान

Share

मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. बिंदल ने बताया कि भाजपा 25 सितंबर (पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती) से लेकर 25 दिसंबर (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक आत्मनिर्भर भारत जागृति अभियान” चलाएगी। इस तीन माह के अभियान के तहत पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. बिंदल ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा के समय प्रदेश को राहत दे रहे हैं, तब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू “आफत” दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिए पहले ₹5300 करोड़ और फिर ₹1500 करोड़ की अतिरिक्त सहायता दी, जिससे कुल ₹6800 करोड़ प्रदेश को मिल चुके हैं, लेकिन सरकार उस धनराशि को पीड़ितों तक पहुंचाने में विफल रही है।

बिंदल ने कहा कि सीमेंट की कीमतों में केंद्र ने राहत दी, लेकिन प्रदेश सरकार ने दाम बढ़ा दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विदेश दौरों में व्यस्त हैं और राज्य के मंत्री भाजपा को गाली देने में लगे हुए हैं, जबकि आपदा प्रभावित जनता अब भी राहत की प्रतीक्षा में है।